अन्य राज्य

Published: Feb 28, 2023 09:37 PM IST

Keralaकेरल: एर्नाकुलम के वरपुझा में पटाखा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में विस्फोट के बाद लगी आग, एक की मौत, छह घायल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
ANI Photo

एर्नाकुलम. केरल (Kerala) के एर्नाकुलम जिले (Ernakulam District) के वरपुझा (Varapuzha) में मंगलवार को एक पटाखा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट  (cracker manufacturing unit) में विस्फोट के बाद आग लग गई। जिसमें एक शाख की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद है। आग बुझाने का प्रयास जारी है।

जानकारी के मुताबिक पटाखा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट वरपुझा के पास आबादी वाले इलाके में स्थित है। आज 5 बजकर 30 मिनट के करीब यूनिट में विस्फोट के बाद आग लग गई। जिससे इलाके में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी। जिसके तुरंत बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फिलहाल आग बुझाने की कोशिश जारी है।

इस मामले में एर्नाकुलम डीसी रेणु राज ने कहा, “28 फरवरी को शाम 5.30 बजे के करीब वरपुझा के पास पटाखों की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। वास्तव में आबादी वाले इस इलाके में पटाखों का अवैध भंडारण था। मामले की जांच चल रही है।”