अन्य राज्य

Published: Nov 08, 2021 11:50 PM IST

Launch Tele-law mobile Appटेली-लॉ मोबाइल ऐप की अगले सप्ताह शुरुआत करेंगे रिजिजू

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: कानून मंत्रालय के न्याय विभाग ने लोगों को उनके अधिकारों का सही दावा करने और कठिनाइयों के समय पर निवारण के लिए मुकदमा पूर्व सलाह के माध्यम से सशक्त बनाने के वास्ते सोमवार को सप्ताह भर का एक अभियान शुरू किया।

न्याय विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा कि सप्ताह भर चलने वाला यह अभियान ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रमों का हिस्सा है। उसने कहा कि इस अभियान का मुख्य आकर्षण कानून मंत्री किरेन रिजिजू और कानून एवं न्याय राज्य मंत्री एस पी सिंह बघेल द्वारा ‘सिटिजंस टेली-लॉ मोबाइल ऐप’ का 13 नवंबर को शुभारंभ होगा।  यह ऐप लाभार्थियों को सीधे कानूनी सलाह और परामर्श देने वाले वकीलों के पैनल से जोड़ेगा।

बयान में कहा गया है कि पूरे देश में एक विशेष “लॉगिन” सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। बयान के अनुसार इसका उद्देश्य कानूनी सलाह और परामर्श की आवश्यकता वाले लोगों को टेली-लॉ सेवाओं की पेशकश करने वाले निकटतम सामान्य सेवा केंद्रों (सीएससी) पर जाने उन्हें टेली और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधाओं के माध्यम से कानूनी सलाह और परामर्श लेने को प्रोत्साहित करना है। (एजेंसी)