अन्य राज्य

Published: Oct 05, 2021 07:47 PM IST

Bengal Politicsकिरेन रिजिजू का ममता बनर्जी पर हमला, कहा- बंगाल सरकार योजना बनाकर हमले कर रही

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

सिलीगुड़ी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुए हादसे को लेकर देश में बवाल मचा हुआ है। तमाम विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर है। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए राम राज्य की जगह हत्या राज बताया था। ममता के इस आरोप पर केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने पलटवार किया है। उन्होंने  लखीमपुर खीरी की घटना को दुखद बताते हुए कहा कि, “बंगाल सरकार योजना बनाकर भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले कर रही है।”

केंद्रीय कानून मंत्री ने सिलीगुड़ी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “लखीमपुर खीरी में जो हुआ वह एक दुखद घटना है और राज्य सरकार इस पर कार्रवाई करेगी। लेकिन यहां (पश्चिम बंगाल में) हिंसा को टीएमसी और राज्य सरकार की योजना बनाकर बढ़ावा दिया जा रहा है।” इसी के साथ उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल और अन्य घटनाओं में क्या हो रहा है इसकी कोई तुलना नहीं है।”