अन्य राज्य

Published: Jun 26, 2020 06:00 PM IST

लॉकडाउन 6पश्चिम बंगाल में 31 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन, मेट्रो सेवा सुरु करने पर विचार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
वर्चुअल माध्यम से प्रेस वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी

कोलकाता: राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने पश्चिम बंगाल लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है. इसी के साथ सुबह पांच बजे से रात 10 बजे तक लॉकडाउन में ढील दी जाएगी।

मेट्रो सेवा शुरू करने पर विचार 
ममता बैनर्जी ने कहा, हम 1 जुलाई से मेट्रो सेवाओं को फिर से शुरू करने के बारे में मेट्रो अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे हैं, जो यात्रियों को केवल बैठने की क्षमता दे सकते हैं.’

उच्च माध्यमिक की परीक्षा रद्द
पश्चिम बंगाल में शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा, ‘ पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक परीक्षा जो पहले 2, 6 और 8 जुलाई को आयोजित की जानी थी, रद्द कर दी गई है, अगली तारीख बाद में घोषित की जाएगी।’