अन्य राज्य

Published: Dec 18, 2020 09:33 PM IST

पश्चिम बंगाल चुनावताश के पत्तों जैसी बिखर रही टीएमसी, एक और विधायक ने पार्टी से दिया इस्तीफा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी (Mamta Banerjee) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। पार्टी से विधायकों का जाने का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले तीन दिनों में बैनर्जी को चौथा झटका लगा है। सुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari), जितेंद्र तिवारी (Jitendra Tiwari) और शीलभद्र दत्ता के बाद  उत्तर कांथी से विधायक बनासरी मैती ने टीएमसी की प्राथमिक सदस्यता और पार्टी के प्रत्येक पद से इस्तीफा दे दिया।

ज्ञात हो कि शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय बंगाल के दौरे पर आ रहे हैं  उसके पहले टीएमसी में लगातार भगदड़ मची हुई है पिछले तीन दिनों में नौ से ज्यादा नेताओं और विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं जिसमें चार विधायक और पार्टी कार्यकर्ता शामिल है

एक दिन में दो विधायक ने छोड़ा साथ 

टीएमसी के लिए शुक्रवार का दिन बेहद ख़राब रहा एक दिन में उसके दो विधायकों ने पद से इस्तीफा दे दिया है बनासरी मैती के पहले सुबह में बैरकपुर से विधायक शीलभद्र दत्ता ने पार्टी के सभी पदों से अपना त्याग पत्र दे दिया था वह दो बार विधायक रह चुके हैं दत्ता ने इस्तीफा देने के साथ ही भाजपा में शामिल होने का ऐलान कर दिया है 

शाह की मौजूदगी में भाजपा में होंगे

टीएमसी से इस्तीफा देने के वाले शुभेंदु समेत तमाम नेता 19 दिसंबर को गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में भाजपा में शामिल हो सकते हैं। शुभेंदु ने जहां बुधवार को पार्टी और विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया था। टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आज कालीघाट में नेतृत्व और बैक-टू-बैक इस्तीफे को लेकर चर्चा करने के लिए एक आपातकालीन बैठक भी बुलाई थी।