अन्य राज्य

Published: Jan 17, 2022 05:28 PM IST

Karnataka Omicron Updateकर्नाटक में ओमीक्रॉन विस्फोट, एक दिन में बढ़े 287 केस; संक्रमितो की संख्या हुई 766

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

बंगलुरु: कर्नाटक में ओमीक्रॉन का विस्फोट हुआ है। राज्य में एक ही दिन में 287 नए संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 766 हो गई है। इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने ट्वीट कर दी। 

स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा, “बेंगलुरु में आज 287 नए ओमाइक्रोन मामलों की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में कुल संख्या 766 हो गई।”

मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक 

राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक की। वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस बैठक में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सुधारकर के साथ राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग और तकनीकी सलाहकार समिति (टीएसी) के विशेषज्ञ शामिल हुए।