अन्य राज्य

Published: Apr 20, 2022 06:24 PM IST

Gujarat Electionप्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात को दिया बड़ा तोहफा, दाहोद में इलेक्ट्रिक रेल इंजन संयंत्र स्थापित करने का ऐलान किया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)

दाहोद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ऐलान किया कि गुजरात के जनजातीय बहुल दाहोद जिले में 20 हजार करोड़ रुपये के निवेश से एक इलेक्ट्रिक लोकोमेटिव (विद्युत रेल इंजन) निर्माण संयंत्र स्थापित किया जायेगा। दाहोद जिले के बाहरी इलाके में बड़ी संख्या में एकत्र जनजातीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह इलाका ‘मेक इन इंडिया’ पहल का एक बड़ा केंद्र बन जायेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, “आजादी से पहले यहां एक भाप चालित रेल इंजन वर्कशॉप की स्थापना की गई थी। अब यह ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देगा, क्योंकि रेलवे यहां 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करके इलेक्ट्रिक रेल इंजन निर्माण सुविधा स्थापित करेगा।”  उन्होंने कहा कि दाहोद इलेक्ट्रिक इंजनों की मांग को पूरा करने में प्रमुख भूमिका निभाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि विदेशों में भी इनकी मांग बढ़ी है।