अन्य राज्य

Published: Sep 12, 2022 11:19 AM IST

Godavari Riverतेलंगाना के CM चंद्रशेखर राव ने गोदावरी में जल स्तर बढ़ने पर अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (Chief Minister K. Chandrashekhar Rao) ने सोमवार को मुख्य सचिव सोमेश कुमार को ऊपरी तटवर्ती क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के बाद कतागोडम तथा मुलुगु समेत गोदावरी (Godavari) नदी के जलग्रहण क्षेत्र के सभी जिले के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को सतर्क करने के निर्देश दिए।

राव के कार्यालय से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, गोदावरी नदी में जल प्रवाह नौ लाख क्यूसेक के पार चला गया है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को सचिवालय में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने तथा समय-समय पर स्थिति की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के बुलेटिन के अनुसार, तेलंगाना के कई स्थानों पर सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छीटें पड़ने की संभावना है जबकि अदिलाबाद, निर्मल और निजामाबाद जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अंदेशा है। (एजेंसी)