अन्य राज्य

Published: Feb 08, 2022 09:38 AM IST

Punjab Assembly Election 2022पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा-चन्नी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करना उनके भ्रष्टाचार पर मुहर है

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

लांबी (पंजाब): पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करके उनकी ‘‘भ्रष्ट गतिविधियों” पर सहमति की मुहर लगा दी है। 

शिरोमणि अकाली दल की नेता ने आरोप लगाया, ‘‘यहां तक कि मुख्यमंत्री के भतीजे से काली कमायी बरामद की गयी है और उसने यह भी माना है कि यह बालू माफिया और तैनाती तथा तबादलों के लिए घूस से मिली धनराशि है लेकिन फिर भी कांग्रेस आलाकमान ने उनके साथ खड़े रहना चुना।”

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए बादल ने कहा, “वह कांग्रेस पार्टी से भी ज्यादा कुटिल हैं।”(एजेंसी)