अन्य राज्य

Published: Feb 28, 2022 03:35 PM IST

Bengal Anis Khan Murderछात्र नेता अनीस खान का शव दूसरी बार कब्र से निकाला गया, फिर होगा पोस्टमार्टम, पुलिस से भी होगी पूछताछ

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

कोलकाता. छात्र कार्यकर्ता अनीस खान (Dead body of Anis Khan) का शव जिला न्यायाधीश की मौजूदगी में सोमवार को हावड़ा के अमता में कब्र से बाहर निकाला गया, ताकि उसका दूसरी बार पोस्टमार्टम (PostMortem) कराया जा सके। खान के परिवार ने आरोप लगाया है कि 18 फरवरी को पुलिस की वर्दी पहने लोगों ने उसे उनके घर की छत से धक्का दे दिया था।

शुरुआत में, खान का परिवार दूसरा पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं था, लेकिन कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दूसरी बार पोस्टमार्टम कराए जाने की मंजूरी दिए जाने के बाद परिवार भी अंतत: इसके लिए राजी हो गया। खान का शव बाहर निकालते समय उसकी मौत के मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) के सदस्यों के साथ उसके परिवार के लोग भी मौजूद थे।

शव को दूसरी बार पोस्टमार्टम के लिए कोलकाता स्थित एक सरकारी अस्पताल ले जाया जाएगा। शुरुआत में, खान के पिता ने मामले की जांच एसआईटी से कराने का विरोध किया था और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो से जांच कराए जाने की मांग की थी, लेकिन बाद में वह इसके लिए सहमत हो गए थे।