अन्य राज्य

Published: Apr 06, 2021 11:43 PM IST

WB Election 2021हावड़ा में शाहनवाज हुसैन की सभा में TMC कार्यकर्ताओं ने की पत्थरबाजी, भाजपा नेता का दावा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

कोलकाता. बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) की सभा में पत्थरबाजी हुई है। उनकी सभा पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा (Howrah) में हुई थी। इस बात की जानकारी खुद बीजेपी नेता ने दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी सभा में टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उनकी तरफ पत्थर फेंके। उन्होंने सभा के दौरान पुलिस की तैनाती नहीं होने का भी दावा किया है।

बीजेपी नेता अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर कहा, “मुजफ्फर चौक पर सभा के दौरान टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने पत्थर फेंके। मैं सुरक्षित हूं और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है।”

एक अन्य ट्वीट में शाहनवाज ने कहा, “यह साफ है कि TMC हार रही है और वह हताश है। मैं खुद गोलबारी पुलिस स्टेशन गया और उनसे पूछा कि मेरे वाई सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार पुलिस कर्मियों को क्यों नहीं तैनात किया गया। अजीब बात है, उनके पास इसके लिए कोई जवाब नहीं था।”

उन्होंने कहा कि 2 मई पश्चिम बंगाल की जनता के लिए कुशासन, कट, कमीशन से मुक्ति की तारीख होगी।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में तीन चरणों में मतदान हो चुका है। बाकी के पांच चरणों के लिए आने वाले दिनों में मतदान होगा। जबकि मतों गिनती 2 मई को होगी।