अन्य राज्य

Published: Aug 03, 2020 08:33 AM IST

बंगाल बांकुरा झड़पदो समूहों के झगड़े में तृणमूल कांग्रेस नेता की हत्या

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

बांकुरा.  पश्चिम बंगाल में बांकुरा जिले के बेलियारा गांव में रविवार को दो समूहों के बीच हुई झड़प में तृणमूल कांग्रेस के एक नेता की हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार की रात को दो समूहों के बीच हुए झगड़े के बाद रविवार तड़के बदमाशों ने पूर्व पंचायत प्रधान शेख बाबर अली की हत्या कर दी।

उन्होंने कहा कि घटना के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मृतक अली के परिवार का कहना है कि पार्टी के एक प्रतिद्वंद्वी गुट ने अली की हत्या कर दी क्योंकि वह इलाके में बहुत लोकप्रिय थे। पश्चिम बंगाल के मंत्री और जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष श्यामल सांत्रा ने कहा, ‘‘हम हत्या में शामिल लोगों को सजा दिलाना चाहते हैं। मैं आरोपों की पड़ताल कर रहा हूं।” पूर्व मंत्री और टीएमसी नेता श्याम मुखर्जी ने अली के परिजनों से मुलाकात की और मांग की कि हत्या में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाए। इलाके में पुलिस बल को तैनात किया गया है।