अन्य राज्य

Published: Dec 16, 2022 08:43 PM IST

Vijayawadaविजयवाड़ा: कृष्णा नदी में नहाने आए पांच छात्र डूबे, एक की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
ANI Photo

विजयवाड़ा. आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) के विजयवाड़ा (Vijaywada) से बड़ी खबर सामने में आ रही है। यहां कृष्णा नदी (Krishna River) में नहाने आए पांच छात्र डूब (Students Drown) गए हैं। जिसमें से एक की मौत हो गई। छात्रों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

सर्किल इंस्पेक्टर गोविंद राज ने कहा यह कुछ घंटे पहले हुआ था। कृष्णा नदी में नहाने के लिए 7 छात्र आए थे, जिनमें से 5 डूब गए। जिसमें से एक की मौत हो गई। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। उन्होंने कहा, अभी एक छात्र का शव बाहर निकला गया है और उसकी पहचान की गई है।

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) नंदीगामा, जी नागेश्वर रेड्डी ने बताया कि छात्र कृष्णा नदी में नहाने गए थे। लापता छात्रों की पहचान अजय (12), चरण (13), बालायेसु (12), राकेश (12) और सनी (12) के रूप में हुई है। सभी कक्षा 7 वी के छात्र है और छुट्टियों में घर जा रहे थे। छात्र कृष्णा जिले के येतुरु गांव के रहने वाले थे।