उत्तर प्रदेश

Published: Apr 14, 2021 08:00 PM IST

Corona Updatesयूपी में कोरोना संक्रमण के टूटे सारे रिकॉर्ड, 20,510 नए मामले, 67 लोगों की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के 20,510 नए मामले सामने आए, जबकि 67 और लोगों की मौत हो गई है। यूपी में एक दिन में इतने नए मामले सामने आने का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।   

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad) ने बुधवार को बताया कि, प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 67 लोगों की मौत के साथ इस वायरस से राज्य में अब तक मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 9,376 हो गई है।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 20,510 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में किसी एक दिन का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पूर्व 13 अप्रैल को 18,021 नए मामले सामने आए थे।    

प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 4,517 मरीज ठीक हुए हैं। फिलहाल, प्रदेश में 1,11,835 लोग उपचाराधीन हैं।