उत्तर प्रदेश

Published: May 08, 2021 06:41 PM IST

Teachers Death Coronaबलिया के प्राथमिक विद्यालयों के 23 शिक्षकों की कोरोना संक्रमण से मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

बलिया (उत्तर प्रदेश). बलिया जिले में प्राथमिक विद्यालयों के 23 शिक्षकों (Primary School Teachers) की कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) से मौत हुई है। शनिवार को आधिकारिक रूप से यह जानकारी दी गई। जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) बेचू राम (Bechu Ram) ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों शिक्षकों के संबंध में सूचना मांगी गयी थी।

उन्होंने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सूचना दी है कि जिले में प्राथमिक शिक्षा से जुड़े विद्यालयों के 23 शिक्षकों की कोविड-19 से मौत हुई है। उन्होंने बताया कि ये सभी शिक्षक चुनाव के दौरान प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए थे।

उन्होंने बताया कि इनमें से किसी शिक्षक की मौत मतदान के समय ड्यूटी करते हुए नहीं हुई है । उन्होंने बताया कि इस सूचना से राज्य निर्वाचन आयोग को अवगत करा दिया गया है।