उत्तर प्रदेश

Published: Apr 15, 2021 02:03 PM IST

Corona Vaccineउत्तर प्रदेश में 3 महिलाओं को कोरोना के टीके की जगह रेबीज का टीका लगाने पर फार्मासिस्ट को किया बर्खास्त स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी का किया तबादला    

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली जिले (Shamli District) में तीन महिलाओं (3 Ladies) को कोविड-19 (Covid-19) रोधी टीके (Anti Vaccines)की खुराक के बदले रेबीज का टीका (Rabies Vaccine) लगा देने के मामले में एक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र (Government Health Center) के एक फार्मासिस्ट (Pharmacist) को बर्खास्त (Dismissed) कर दिया गया जबकि अन्य को निलंबित (Suspended) कर दिया गया है। जिला अधिकारी जसजीत कौर (District Officer Jasjeet Kaur) द्वारा बुधवार को जारी आदेश के अनुसार, मामले में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी रामबीर सिंह (Rambir Singh, in charge of the health center) का तबादला (Transfer) कर दिया गया है।

उपमंडल अधिकारी उद्धव त्रिपाठी द्वारा पेश जांच रिपोर्ट के आधार पर इन अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप है। पिछले सप्ताह सरोज 70, अनारकली 72 और सत्यवती 60 के परिवार ने बताया था कि ये तीनों महिलाएं काविड-19 का टीका लेने के लिए कांधला के अस्पताल गयी थीं। लेकिन टीकाकरण के बाद उन्हें रेबीज के टीका की पर्ची दी गयी।

दोषी चिकित्सा कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग के बाद, मामले की जांच का आदेश दिया गया था।