उत्तर प्रदेश

Published: Apr 16, 2024 09:48 AM IST

BSP Candidates Listलोकसभा चुनाव के लिए बसपा ने जारी की एक और लिस्ट, 11 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
बसपा प्रमुख मायावती (फाइल फोटो)

लखनऊ: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए बसपा यानी बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए एक और लिस्ट जारी कर दी है। बसपा ने जारी लिस्ट में 11 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

पीएम मोदी के खिलाफ अतहर जमाल लारी

इस लिस्ट में सभी 11 उम्मीदवार का ऐलान उत्तर प्रदेश के लोकसभा सीटों के लिए है। बसपा ने मैनपुरी लोकसभा का टिकट बदलकर शिव प्रसाद यादव को दे दिया गया है। वहीं अतहर जमाल लारी को पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से मैदान में उतारा गया है। बसपा ने उम्मीदवारों की ये लिस्ट प्रथम चरण चुनाव के तीन दिन पहले जारी किया है।

बता दें कि 80 लोकसभा सीट वाले राज्य उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होगा। प्रथम चरण के चुनाव में महज तीन दिन बचे हैं। पहले चरण यानी 19 अप्रैल को यूपी 9 सीटों पर चुनाव होगा।