उत्तर प्रदेश

Published: Apr 18, 2024 11:56 AM IST

Etah Road Accidentयूपी: एटा में भीषण सड़क हादसा, दो मासूम समेत चार लोगों की मौत, पांच घायल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। एक कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें सवार दो बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया है और मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हादसा जिले के थाना पिलुआ क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार सुबह 5:30 बजे कार डिवाइडर से टकराने से हुई। हादसे में जिन चार लोगों की मौत हुई उनमें से एक युवक था जिसकी शनिवार को शादी होने वाली थी। सभी मृतक और घायल मैनपुरी जिले के रहने वाले हैं।

सुबह के समय दिल्ली से कार आ रही थी जो सुन्ना नहर पुल के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में गुलशन निवासी ब्यौती कला थाना एलाऊ जिला मैनपुरी और गांव साथनी दलीलपुर जनपद मैनपुरी के रहने वाले कुलदीप, एक साल की नित्या और पांच साल की आराध्या की मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना में कुलदीप के भाई रवि और उनके पुत्र आदित्य और परिवार के ही रंजना और सत्येंद्र तथा शहजादपुर थाना ओंछा जनपद मैनपुरी के रहने वाले विष्णु घायल हुए हैं। सभी को मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां से दो को आगरा रेफर कर दिया गया है। बताया गया है कि कुलदीप की शादी शनिवार को होने वाली थी उनकी बरात जानी थी।