उत्तर प्रदेश

Published: Oct 04, 2022 04:14 PM IST

Gorakhnath Templeश्रद्धालुओं ने लगाया गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ को तिलक, लिया आशीर्वाद

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गोरखपुर: विजयादशमी (Vijayadashmi) के पावन पर्व पर मंगलवार दोपहर में गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) के तिलक हाल में पारंपरिक तिलकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर साधु-संतों, श्रद्धालुओं ने गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को तिलक (Tilak) लगाकर प्रणाम किया। गोरक्षपीठाधीश्वर ने भी तिलक लगाकर उन्हें आशीर्वाद दिया। 

तिलकोत्सव कार्यक्रम में सबसे पहले पीठ से जुड़े योगी, संत, पुजारी, पुरोहित आदि ने मंगल पाठ के बीच योगी आदित्यनाथ को तिलक लगाया। नाथ पंथ की विशिष्ट परंपरा के अनुसार उन्हें दंडवत प्रणाम किया। उसके बाद तिलक लगाने की बारी गृहस्थ श्रद्धालुओं की थी।

आशीर्वाद लेने बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे

सीएम योगी को तिलक लगाकर आशीर्वाद लेने वालों में मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, योगी शांतिनाथ, योगी धर्मेन्द्रनाथ, योगी रामनाथ,  सन्तोष दास उर्फ सतुआ बाबा, महंत रविन्द्र दास, प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सांसद रवि किशन, विधायक विपिन सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, रमेश सिंह, अवधेश सिंह, बंधु उपेन्द्र सिंह, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल अतुल बाजपेयी, आयुष विश्विद्यालय के कुलपति प्रो एके सिंह, प्रो रविशंकर सिंह,  राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अंजू चौधरी, विक्रम चौधरी, पिपराइच के पूर्व ब्लॉक प्रमुख आनंद शाही, पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में संतजन और श्रद्धालु शामिल रहे।