उत्तर प्रदेश

Published: Dec 12, 2022 08:54 AM IST

Gyanvapi Caseज्ञानवापी केस में आज सबकी नजर, वाराणसी की 3 अदालतों में 8 मामलों की होगी सुनवाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

वाराणसी: ज्ञानवापी केस (Gyanvapi case) को लेकर आज का दिन काफी अहम  होने वाला है। इस केस से जुड़े 8 मामलों की सुनवाई आज वाराणसी (Varanasi) की तीन अदालतों (three courts) में होगी। जिसपर सभी की निगाहें होंगी। यहां जिला जज की अदालत में श्रृंगार गौरी मामले (Shringar Gauri case) की सुनवाई होनी है। यह मामला सबसे अधिक चर्चित है। जिसपर सभी की निगाहें हैं। जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश (District Judge Dr. Ajay Krishna Vishwesh) की अदालत में श्रृंगार गौरी मामले की सुनवाई होनी है।

अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पंचम/एमपी एमएलए कोर्ट में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, शहर काजी और मौलवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने संबंधी केस में भी सुनवाई होगी। यह केस काफी अहम माना जा रहा है। आरोप है कि सभी ने आपत्तिजनक बयान देकर धार्मिक भावनाएं आहत की हैं।

सिविल जज सीनियर डिविजन अश्वनी कुमार की अदालत में ज्ञानवापी से जुड़े 6 मामलों की सुनवाई होगी। इनमें पहला ममला लार्ड श्री आदि विशेश्वर शीतला मंदिर महंत शिवप्रसाद पांडेय आदि का है। दूसरा श्री नंदी जी महाराज व सितेंद चौधरी, तीसरा मां श्रृंगार गौरी व रंजना अग्निहोत्री आदि, चौथा सत्यम त्रिपाठी आदि, पांचवां मां गंगा व सुरेश और छठवां अभिषेक शर्मा की तरफ से दाखिल किया है। इन सभी मामलों में कोर्ट सुनवाई करेगा।