उत्तर प्रदेश

Published: Feb 23, 2022 07:08 PM IST

UP Excise Departmentविधानसभा आम चुनाव-2022 के दौरान आबकारी विभाग ने 7,89,170 लीटर अवैध शराब की बरामद, 4,003 गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Pic

लखनऊ : राज्य में विशेष प्रवर्तन अभियान (Special Enforcement Drive) के दौरान अवैध शराब  (Illegal Liquor) के निर्माण एवं विक्री के विरूद्ध अब तक 1,04,530 छापों (Raids) में 14,527 मुकदमे दर्ज हुए है। 7,89,170 ली. अवैध शराब की गयी बरामद और 13,21,463 कि.ग्रा.  लहन को मौके पर नष्ट किया गया। साथ ही 4,003 अभियुक्त (Accused) गिरफ्तार (Arrested) और 107 वाहन जब्त किए गए।

एक दिन में दर्ज हुए 406 मुकदमे और 24,359 ली. अवैध शराब की बरामदगी की गयी तथा लगभग 26,791 कि.ग्रा. लहन एवं कई भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया। 72 अभियुक्त गिरफ्तार कर आबकारी और सुस्ंगत धाराओं में हुई कार्यवाही तथा 02 वाहन जब्तय किये  गये। गौरतलब है की चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत अवैध शराब के निर्माण एवं विक्री के अड्डों पर कार्यवाही करते हुए अधिक मात्रा में शराब बरामद कर मौके पर भारी मात्रा में लहन एवं भट्ठियों को नष्ट किया गया।

इन जनपदों में की गयी बड़ी कार्यवाही

मण्डलवार पकड़े गये अभियोग एवं की गयी जब्त

कार्यवाही के क्रम में आजमगढ़ मण्डल के अन्तर्गत स्थित जनपद आजमगढ़, बलिया एवं मऊ में अवैध शराब के विरूद्ध प्रवर्तन कार्य में 2712 ली. शराब बरामद करते हुए 13 अभियोग किये गये एवं 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सुसंगत नियमों के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी। 

गोरखपुर मण्डल के स्थित जनपदों में अवैध शराब अड्डों पर छापेमारी करते हुए 18 मुकदमें दर्ज किये गये तथा 1726 ली. अवैध शराब बरामद की गयी। बस्ती मण्डल के अन्तर्गत स्थित जनपदों के अवैध शराब निर्मित करने वाले अड्डों पर दबिश कार्यवाही में 11 मुकदमों में 1605 ली. कच्ची शराब जब्त की गई। लखनऊ मण्डल के अन्तर्गत 1932 ली. अवैध शराब बरामद की गयी और 70 मुकदमें दर्ज किये गये। प्रवर्तन कार्यवाही में 4530 कि.ग्रा.  लहन और शराब बनाने के उपकरण मौके पर नष्ट  किये गये। अयोध्या मण्डल के अन्तर्गत स्थित जनपदों में अवैध शराब अड्डों पर छापेमारी करते हुए 28 मुकदमें दर्ज किये गये तथा 1843 ली. अवैध शराब बरामद की गयी तथा 2900 कि.ग्रा.  लहन मौके पर नष्ट किया गया।  मेरठ मण्डल के अन्तर्गत स्थित जनपदों के अवैध शराब निर्मित करने वाले अड्डों पर दबिश कार्यवाही में 22 मुकदमों में 1684 ली. कच्ची शराब जब्त की गयी ।मुरादाबाद मण्डल में 1732 ली. कच्ची शराब जब्त कर 31 मुकदमें पंजीकृत किये गये और 1700 कि.ग्रा.  लहन मौके पर नष्ट  किया गया। सहारनपुर मण्डल में संदिग्ध  स्थानों दबिश देकर 21 मुकदमें पंजीकृत किये गये और  1911 लीटर शराब बरामद किया गया।

शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण एवं भट्ठियों को बरामद मौके पर नष्ट किया गया

इसी क्रम में छापेमारी के दौरान वाराणसी मण्डल में 22 मुकदमों में 1225 ली.,  प्रयागराज मण्डल में 33 अभियोगों के अन्त‍र्गत 1457 ली., मिर्जापुर मण्डल में 9 अभियोगों के अन्तर्गत 625 ली., देवीपाटन मण्डल में 27 अभियोग के अन्तर्गत 1237 ली.,  बरेली मण्डल में 25 अभियोग 1146, आगरा मण्डल में 12 अभियोग 839 ली., अलीगढ़ मण्डल में 15 अभियोग 695 ली., कानपुर मण्डल में 20 अभियोग 700 ली. , झॉंसी मण्डल में 8 मुकदमों के अन्तर्गत 755 ली. और  चित्रकूट मण्डल में 17 अभियोगों में 535 ली. अवैध शराब की बरामदगी की गयी तथा भारी मात्रा में लहन एवं शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण एवं भट्ठियों को बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया।