उत्तर प्रदेश

Published: Jun 14, 2021 12:34 PM IST

Child Falls in Borewell यूपी के आगरा में खेलते समय 150 फुट गहरे बोरवेल में गिरा पांच वर्षीय बच्चा, बचाव कार्य जारी 

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Photo:ANI

आगरा: आगरा (Agra) के धरियाई गांव में सोमवार को खेलते समय पांच वर्षीय एक बच्चा (Child) 150 फुट गहरे बोरवेल (Borewell) में गिर गया। पुलिस (Police) ने बताया कि, बच्चे को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है। सुबह साढ़े आठ बजे यह घटना आगरा (ग्रामीण) के फतेहाबाद के निबोहरा थाना अंतर्गत गांव में हुई। बच्चे की गतिविधि का पता लगा है और वह जवाब भी दे रहा है।

थाना प्रभारी सूरज प्रसाद ने पीटीआई-भाषा को बताया कि, ‘‘घटना के बारे में पुलिस को सूचना मिलने के बाद बचाव अभियान चलाया जा रहा है।” एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बच्चा उसी बोरवेल में गिर गया जिसे उसके पिता छोटेलाल ने खुदवाया था।

ग्रामीण ने बताया, ‘‘हमने बोरवेल में एक रस्सी गिराई है जिसे बच्चे ने पकड़ लिया और उसकी आवाज भी आ रही है।” बच्चे को बोरवेल से बहार निकालने के प्रयास फिलहाल किए जा रहे हैं। बचाव अभियान जारी है।