उत्तर प्रदेश

Published: Jun 30, 2020 03:40 PM IST

उप्र वायरस अधिकारीगोंडा के कोविड-19 नोडल अधिकारी हुए कोरोना संक्रमित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गोंडा (उप्र).  उत्‍तर प्रदेश शासन द्वारा जनपद में कोरोना रोकथाम के लिए नामित किये गए नोडल अधिकारी स्वयं कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसकी पुष्टि करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मधु गैरोला ने मंगलवार को बताया कि उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष के पद पर तैनात आईएएस अधिकारी शासन द्वारा 26 जून को गोंडा जिले के नोडल अधिकारी नामित किये गए थे। कुछ अस्वस्थ होने के कारण लखनऊ में अपनी कोरोना जांच करवाकर वह 28 जून की रात में गोंडा पहुंचे थे।

गैरोला ने बताया कि सोमवार को जांच रिपोर्ट में संक्रमण की जानकारी मिलने पर वह वापस लखनऊ लौट गए। सीएमओ ने बताया कि सोमवार रात जिले में तीन नए कोरोना मरीज मिलने के साथ ही कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 155 हो गई है। इनमें इलाजरत मरीजों की संख्या 33 है। चार मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है। शेष उपचार के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं।