उत्तर प्रदेश

Published: Dec 18, 2022 10:52 AM IST

Road Accidentवाराणसी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषड़ हादसा, बस-ट्रक की भिड़ंत में 13 लोग घायल, बिहार से आ रही थी बस

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

वाराणसी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी में राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway in Varanasi) पर एक बस और ट्रक की टक्कर में 13 लोग घायल हो गए। घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर (BHU Trauma Center) में भर्ती कराया गया है। बस बिहार के गया से वाराणसी आ रही थी। बताया जा रहा है कि चालक के कथित तौर पर सो जाने के बाद यह घटना हुई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर मौजूद है।  

घायलों को इलाज के लिए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कोहरे के चलते इस तरह की घटनाएं तीजी से बढ़ रही हैं। अब वाराणसी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस और ट्रक की टक्कर में 13 लोग घायल हो गए। बस बिहार के गया से वाराणसी आ रही थी। 

वहीँ एक और मामले में उत्तर प्रदेश के नोएडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह एक कार का संतुलन बिगड़ने से हुए हादसे में 4 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर पुलिस कर्मी मौजूद है।