उत्तर प्रदेश

Published: Feb 10, 2022 06:55 PM IST

UP Excise Departmentयूपी में आबकारी विभाग की कार्रवाई में 3,98,674 लीटर अवैध शराब बरामद

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

लखनऊ: एक ओर जहां यूपी (UP) में विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Elections) के पहले चरण का मतदान हुआ, वहीं दूसरी ओर यूपी आबकारी विभाग (UP Excise Department) की अवैध शराब (Illegal Liquor) बिक्री पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई जारी है। यूपी का आबकारी विभाग जगह-जगह छापेमारी (Raids) कर अवैध शराब के अड्डों को भी नष्ट कर रहा है।  

यूपी आबकारी विभाग के एक विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के विरूद्ध 73,486 छापे और 8,711 मुकदमें दर्ज किए गए। साथ ही 3,98,674 ली. अवैध शराब बरामद की गई और 8,84,354 कि.ग्रा. लहन को मौके पर नष्ट किया गया । कार्रवाई में 3,032 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ 87 वाहन जब्त हुए। आबकारी विभाग के कार्रवाई में एक दिन में दर्ज हुए 521 मुकदमें और 33,751 ली. अवैध शराब की बरामदगी की गयी तथा लगभग 59,335 कि.ग्रा. लहन एवं कई भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया। 

इन जनपदों में की गई बड़ी कार्रवाई

मण्डलवार पकड़े गए अभियोग और की गई जब्ती

कई अन्य जिलों में भी हुई कार्रवाई

इसी क्रम में छापेमारी के दौरान मिर्जापुर मण्डल में 598 ली., आजमगढ़ मण्डल में 1249 ली.,  देवीपाटन मण्डल 1438 ली., सहारनपुर मण्डल में 2139 ली., आगरा मण्डल में 1889, अलीगढ़ मण्डल में 2080 ली., झांसी मण्डल में 1757 और चित्रकूट मण्डल में 1750 ली. शराब की बरामदगी की गयी और स्टाफ द्वारा भारी मात्रा में लहन एवं शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण एवं भट्ठियों को बरामद कर मौके पर नष्ट  किया गया।