उत्तर प्रदेश

Published: Feb 21, 2023 08:58 PM IST

UP Newsबदले परिवेश में प्रचार-प्रसार और पत्रकारों के साथ बेहतर समन्वय के बारे में हुई चर्चा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

लखनऊ: गोवा के सूचना व प्रचार निदेशक दीपक एम. बाण्डेकर (Deepak M. Bandekar) अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ 4 दिवसीय शैक्षिक भ्रमण पर लखनऊ (Lucknow) पधारे हैं। उनके साथ गोवा (Goa) के विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों के संपादक और संवाददाता भी साथ है। यह दल 24 फरवरी, 2023 तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करेंगे। 

सूचना व प्रचार निदेशक गोवा के नेतृत्व में आए प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को पं. दीन दयाल सूचना परिसर (सूचना निदेशालय) में निदेशक, सूचना शिशिर से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान बदले परिवेश में प्रचार-प्रसार और पत्रकारों के साथ बेहतर समन्वय के बारे में चर्चा की गयी। इस अवसर पर गोवा के सूचना व प्रचार निदेशक ने गोवा राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं व विकास कार्यों के बारे में जानकारी साझा की। 

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक शिशिर ने उ.प्र. में राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस शैक्षिक भ्रमण दल के एल्मिन एक्स परेरा सूचनाधिकारी, मुनानकर और श्याम गांवकर सहायक सूचनाधिकारी, राज तिलक अध्यक्ष गोवा पत्रकार संघ, टाइम्स आफ इंडिया, वासुदेव पागी महासचिव संवाददाता, कैलाश नाइक गोवकर कोषाध्यक्ष गोवा पत्रकार संघ, प्रमोद ठाकुर नव प्रभात संवाददाता एवं सदस्य गोवा पत्रकार संघ, पाण्डुरंग गांवकर सम्पादक गोवन वार्ता, विलास ओहाल संवाददाता गोमान्तक, अमरेश पख संवाददाता नवहिन्द टाइम्स, विजय मलिक संवाददाता तरूण भारत, उपेन्द्र नाइक गोमान्तक टीवी लाइव, लौकिक शिलाकार मुख्य संवाददाता, पुरूदेन्द्र टीवी, आतिश नाइक छायाकार आईएएनएस आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उ.प्र. के वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी रजनीकान्त वर्मा, उपनिदेशक सूचना प्रभात शुक्ल और ललित मोहन आदि अधिकारी उपस्थित रहे।