उत्तर प्रदेश

Published: Mar 26, 2021 02:05 PM IST

Indian Railwaysरेलवे स्टेशन पर खाना खातें हैं तो हो जाएं अर्लट, Video देख हो जाएगी उल्टी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
वायरल वीडियो में प्लेट्स साफ करता शख्स (Photo Credits-Twitter)

नई दिल्ली: ट्रेन में यात्रा के दौरान अगर आप रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर खाना खाते हैं तो जरा सावधान हो जाइए। ताजा वीडियो सामने आने के बाद कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। एक तरह कोरोना ने देश में कहर बरपाया है तो दूसरी तरफ इस वीडियो के सामने आने के बाद चिंता काफी बढ़ गई है। यह वीडियो यूपी (Uttar Pradesh) के एक रेलवे स्टेशन का है। दरअसल यहां से खानपान के एक स्टॉल पर काम करने वाले कर्मचारियों की तरफ से यात्रियो को इस्तेमाल की गई डिस्पोजेबल प्लेट्स में खाना खिलाने का वाकया सामने आया है। यह पूरा मामला पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन का है। 

बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में खानपान के एक स्टॉल पर काम करने वाला शख्स डिस्पोजेबल प्लेट्स को धोता हुआ दिख रहा है। यूजर के ट्वीट के मुताबिक यह यूपी के दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन का वीडियो है। 

देखें वायरल वीडियो-

वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद रेलवे प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया है। डीडीयू रेल मंडल ने एक्शन लेते हुए खान पान वाले इस स्टॉल को सीज कर दिया है। साथ ही मामले की जानकारी आईआरसीटीसी को भी दी गई है।