उत्तर प्रदेश

Published: Oct 22, 2021 06:37 PM IST

Award CeremonyITBP ने वार्षिक परेड में K9 ‘स्नोई’ और घोड़े ‘चैंपियन’ को किया मेडल से सम्मानित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नॉएडा: इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस के डीजी संजय अरोड़ा ने शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा में 39वीं बटालियन आईटीबीपी में आयोजित वार्षिक परेड में आईटीबीपी सेवा के9 (आईएसके) ‘स्नोई’- मालिंस और ‘चैंपियन’- हॉर्स को विशेष पदक प्रदान किए। ज्ञात हो कि, ITBP ने 2016 से अपने सर्वश्रेष्ठ कुत्ते और सर्वश्रेष्ठ घोड़े के पदक देना शुरू किया। 

पदक जीतने वाले जानवरों की जानकारी देते हुए आईटीबीपी ने कहा, “स्नोई- एक 8 वर्षीय K9, को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में 40वीं बटालियन ITBP के सैनिकों के साथ बकरकट्टा में एक IED सहित विभिन्न विस्फोटकों का पता लगाने के कर्तव्यों में कीमती जान बचाने के लिए समय पर IED का पता लगाने के लिए विशेष K9 पदक से सम्मानित किया गया।”

ITBP ने ‘चैंपियन की जानकारी देते हुए कहा, “11 वर्षीय घोड़े, ‘चैंपियन’ को राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप और अग्रणी फोर्स माउंटेड परेड के दौरान ठंड, ऊंचाई वाले सीमा क्षेत्रों में रसद समर्थन कर्तव्यों में लगे सभी वफादार टट्टू और खच्चरों के प्रतिनिधि के रूप में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए भी सम्मानित किया गया।”