उत्तर प्रदेश

Published: Jul 31, 2021 09:01 AM IST

Jal Jeevan Missionजल जीवन मिशन: उत्तर प्रदेश के लिए बड़ी खबर, साल 2021-22 में 59 लाख नल के कनेक्शन कराए जाएंगे मुहैया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली: जल शक्ति मंत्रालय (Jal Jeevan Mission) ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश ने जल जीवन मिशन (जेएमएम) के तहत 2021-22 में 59 लाख नल के जरिए पानी के कनेक्शन उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। 

मंत्रालय ने कहा कि राज्य के अधिकारियों ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए परिपूर्णता योजना के विवरण के साथ जेजेएम वार्षिक कार्य योजना प्रस्तुत की। मंत्रालय ने कहा कि जेजेएम के तहत राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों की वार्षिक कार्ययोजना की समीक्षा और अनुमोदन की व्यापक कवायद एक राष्ट्रीय समिति द्वारा की जाती है। 

उत्तर प्रदेश में कुल 2.63 करोड़ ग्रामीण घरों में से अब तक 31.76 लाख (12 प्रतिशत) को नल के जरिए पानी के कनेक्शन दिए जा चुके हैं। पिछले साल राज्य में 19.15 लाख नल के कनेक्शन दिए गए थे। (एजेंसी)