उत्तर प्रदेश

Published: Jul 29, 2021 03:53 PM IST

Inter-Caste Marriageउत्तर प्रदेश के बलिया में करणी सेना का हंगामा, अंतर्धार्मिक विवाह को लेकर युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

बलिया (उत्तर प्रदेश): बलिया (Baliya) जिले में एक दलित (Dalit) लड़की के साथ मुस्लिम (Muslim) युवक द्वारा कथित तौर पर विवाह (Wedding) करने को लेकर करणी सेना (Karni Sena) के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और दोनों को थाने ले गये। पुलिस ने मुस्लिम युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के उभांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 18 वर्षीय दलित युवती को लेकर इसी थाना क्षेत्र के पड़री गांव का निवासी दिलशाद बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित कचहरी में विवाह का पंजीकरण कराने गया था। तब युवती बुरका पहने थी। उन्होंने बताया कि कचहरी में मौजूद करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने संदेह के आधार पर पूछताछ की, लड़की को नाबालिग बताते हुए इसे ‘लव जिहाद’ करार दिया तथा हंगामा शुरू कर दिया।

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें लोग लड़की को हिंदू दलित बताते हुए उसके परिजन को बुलाने और युवक को धमकाते तथा थाने ले जाने की बात कहते दिख रहे हैं। वीडियो में लड़की कह रही है कि वह अपनी मर्जी से आयी है।

सूत्रों के मुताबिक, करणी सेना के कार्यकर्ता युवक और युवती को जबरन बलिया शहर कोतवाली ले गये और वहां भी हंगामा किया। उभांव थाना में बुधवार रात दिलशाद के विरुद्ध लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर अपहरण के आरोप में मामला दर्ज किया गया। उभांव थाना के प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।