उत्तर प्रदेश

Published: May 31, 2021 10:46 AM IST

Liquor Sale Updatesकोरोना तांडव के बीच क्या सिर्फ वैक्सीन लगवाने वालों को दुकानदार दे रहे हैं शराब?

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
वैक्सीन लगाने वाले को मिल रही है शराब (Photo Credits-ANI Twitter)

लखनऊ: भारत में कोरोना (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप कब खत्म होगा यह कहना मुश्किल है। कोविड (COVID-19) के इस दौर के बीच देश में वैक्सीनेशन का काम बड़ी तेजी से चल रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा (Etawah) में शराब की बिक्री (Liquor Sale) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताना चाहते हैं कि जिले के कुछ शराब की दुकानों पर शराब सिर्फ ऐसे ही ग्राहकों को दी जा रही है जिन्होंने कोविड की वैक्सीन लगवा ली है।

ज्ञात हो कि यूपी के इटावा में कई दुकानों के बाहर जो पोस्टर्स लगे हैं उस पर लिखा हुआ है कि वैक्सीनेशन करने वालों को ही मदिरा बिक्री की जाएगी। जिले के सैफई के एक दुकानदार ने कहा कि यह आदेश उन्हें  सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट ने दिया है। 

वहीं एक और शराब बेचने वाले दुकानदार ने कहा कि वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की जांच करने के बाद ही ग्राहकों को शराब दी जा रही है। जबकि जिले के एक्साइज अधिकारी ने कहा कि ऐसा कोई आदेश नहीं जारी किया है। कहा यह भी जा रहा है कि जिले के एसडीएम ने दुकानदारों को कड़ी हिदायत दे दी है कि बिना वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र देखे किसी को भी शराब न दें।