उत्तर प्रदेश

Published: Feb 15, 2023 12:03 PM IST

UP Child Deathलखनऊ: बालगृह में एक और मासूम ने तोड़ा दम, 5 दिनों में 4 बच्चियों की मौत, सकते में योगी सरकार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से मिली एक बड़ी खबर के अनुसार, यहां के लखनऊ (Lucknow) के राजकीय बाल गृह में बीते 5 दिन में 4 मासूम बच्चियों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, बाल गृह में उचित देखभाल नहीं होने से बच्चों के ठंड से मरने की आशंका जताई जा रही है। 

मामले पर DPO विकास सिंह ने बच्चों की मौत के लिए अब मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं बाल गृह अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए रिपोर्ट मांगी गई है। जानकारी के अनुसार,10 से 12 फरवरी के बीच 3 बच्चों की मौत हुई थी और अब कल यानी बीते मंगलवार को एक और बीमार बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं सिविल अस्पताल में भर्ती एक बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है।

वहीं राज्य बाल अधिकार आयोग की सदस्य अनीता अग्रवाल ने बाल गृह जाकर अधीक्षक को फटकार लगायी और इस घटना की जानकारी ली। वहीं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रविंद्र सिंह यादव ने भी बाल गृह का निरीक्षण किया। घटना के बाद DPO ने लापरवाही और इलाज में कमी के दोषी लोगों पर कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया है।