उत्तर प्रदेश

Published: Aug 11, 2022 10:05 AM IST

Raksha Bandhan 2022जवानों को राखी बांधने के लिए वाघा सीमा के लिए रवाना हुईं मथुरा की बेटियां

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo

उत्तर प्रदेश : रक्षा बंधन के मौके पर वाघा सीमा पर तैनात भारतीय जवानों को राखी बांधने के लिए मथुरा जनपद के वृन्दावन रोड स्थित ‘वात्सल्य ग्राम’ के समविद गुरुकुलम की 40 बेटियां सड़क मार्ग से अमृतसर के लिए रवाना हो गई हैं। आश्रम की संस्थापक साध्वी ऋतंभरा ने बुधवार को उनकी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

ये बेटियां सैनिकों तथा अधिकारियों को पटका पहनाकर उनका स्वागत करेंगी और उनको ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के प्रसाद के रूप में मथुरा का पेड़ा भी भेंट करेंगी। ‘वात्सल्य ग्राम’ के जनसंपर्क अधिकारी उमाशंकर राही ने कहा, ‘बेटियों को विदा करते हुए साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि सीमा पर तैनात जवानों को राखी बांधना गौरव की बात है और समविद की बेटियों को यह गौरव प्राप्त हुआ है।’

उन्होंने बताया कि हाथ में तिरंगा लिए बेटियां बड़े उत्साह एवं उमंग के साथ ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’, ‘वात्सल्य ग्राम की बेटियां आईं-रक्षा सूत्र साथ में लाईं’ का नारा लगाते हुए बस में बैठीं। वे 13 अगस्त को वापस लौटेंगी। (एजेंसी)