उत्तर प्रदेश

Published: Jan 09, 2024 06:06 PM IST

Uttar Pradeshलखनऊ में "सबके राम" का उदाहरण पेश, प्राण प्रतिष्ठा के दिन बंद रहेंगी मीट की दुकानें

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

राजेश मिश्र@नवभारत 
लखनऊ: “सबके राम” उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक स्वागत योग्य गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिली है। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा यानी 22 जनवरी के दिन मीट विक्रेता संघ ने मांस की दुकानों को बंद रखने का फैसला लिया है। लखनऊ के ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश के संगठन ने इस आशय का एक पत्र भी उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को दिया है। 

संगठन के राष्ट्रीय सचिव का बयान सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय
मीट विक्रेता संघ के राष्ट्रीय सचिव शहाबुद्दीन कुरैशी का कहना है कि हम लोग अवधवासी है और अवध क्षेत्र अयोध्या के श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा में सद्भावना बनाए रखते हुए सर्वसम्मति से यह निर्णय लिए हैं कि 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी मीट की दुकानें बंद रहेंगी।

उन्होंने बताया कि बिल्लौचपुरा, सदर कैंट, फतेहगंज, लाटूश रोड के समस्त मीट व्यवसायी अपना कारोबार बंद रखेंगे।