उत्तर प्रदेश

Published: Oct 20, 2020 09:43 AM IST

उत्तर प्रदेशबाइक बोट घोटाले का एक और ओरोपी गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नोएडा.  करोड़ों रुपए के ‘बाइक बोट घोटाले’ (Bike Boat Scam) में शामिल 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को सोमवार रात उत्तर प्रदेश एसटीएफ (STF) ने गिरफ्तार कर लिया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एसटीएफ के एसपी कुलदीप नारायण ने बताया कि सोमवार देर रात नोएडा एसटीएफ यूनिट तथा आर्थिक अपराध शाखा मेरठ ने एक संयुक्त अभियान के तहत बदमाश ललित भाटी को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था। ललित ‘बाइक बोट घोटाले’ में दर्ज 26 मामलों में वांछित था। एसटीएफ ने आर्थिक अपराध शाखा के साथ मिलकर इस मामले में वांछित चल रहे 50-50 हजार रुपए के दो इनामी बदमाश सचिन भाटी और पवन भाटी को सात अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि संजय भाटी नाम के एक शख्स ने बाइक, टैक्सी चलाने के नाम पर एक कम्पनी खोली, कई लोगों को उससे जोड़ा और फिर एक साल में पैसे दोगुना करने का प्रलोभन देकर लोगों से पैसे ठगे। इस मामले में संजय भाटी सहित उसके गिरोह के कई लोग जेल में है।