उत्तर प्रदेश

Published: Feb 27, 2023 08:42 PM IST

G20 Summit in UPवाराणसी में जुटेंगे जी-20 समिट के ताकतवर देश, ग्रैंड वेलकम की तैयारी में योगी सरकार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का संसदीय क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय बैठकों के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया है। यहां होने वाले जी- 20 समिट (G20 Summit) के लिए शहर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के निर्देश पर दुनिया के 20 ताकतवर देशों के प्रतिनिधियों को काशी में अनूठे आतिथ्य का अवसर मिलेगा। इसके लिए वाराणसी (Varanasi) प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम तेज गति से चल रह है। 

वाराणसी में जी-20 की 6 बैठकें प्रस्तवित हैं। जी -20 शिखर सम्मेलन की सभी बैठक अप्रैल ,जून और अगस्त में होने वाली हैं। पहला मौका होगा जब दुनिया के 20 ताकतवर देशों के समूह जी-20 के प्रतिनिधि काशी में जमा होंगे। साथ ही दुनिया की अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ अन्य विषयों पर मंथन करेंगे। वाराणसी में इसकी बैठक अप्रैल से शुरू होगी। इसके लिए शहर के विभिन्न मार्गों का सौंदर्यीकरण करते हुए जी-20 के लोगो से सजाया जा रहा है। साथ ही जी-20 देशों के फ्लैग और उनकी संस्कृतियों से जुड़े विभिन्न पहलुओं की तस्वीरें भी सड़क के किनारे दीवारों पर उकेरी जा रही हैं। 

वाराणसी में जी-20 बैठकों की तारीख