उत्तर प्रदेश

Published: Mar 05, 2022 09:19 AM IST

PM Modi in Varanasiजब आधी रात को वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, देखें वीडियो

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के मद्देनजर अब सिर्फ एक चरण की वोटिंग होनी बाकी है। दरअसल सात मार्च को सातवें और अंतिम फेज के लिए वोटिंग होनी है। इस चरण में नौ जिलों की 54 सीटों पर मतदान होगा। अंतिम फेज के चुनाव के केंद्र में वाराणसी बना हुआ है। जो कि पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है। वाराणसी में रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आधी रात को अचानक वाराणसी कैंट (PM in Varanasi)  रेलवे स्टेशन पहुंच गए। इस दौरान बड़ी तादात में वहां भीड़ पीएम मोदी को देखने के लिए पहुंच गई। 

ज्ञात हो कि वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने उसका निरीक्षण किया। साथ ही स्टेशन पर घूमते हुए यात्री सुविधाओं और साफ-सफाई की व्यवस्था का भी जायजा लिया। प्रधानमंत्री मोदी की एक झलक पाने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ वहां मौजूद थी। 

पीएम मोदी जब अचानक पहुंचें वाराणसी कैंट स्टेशन, देखें वीडियो-

पीएम मोदी यहां एग्जीक्यूटिव लाउंज भी गए और यहां कर्मचारियों से बात भी की। साथ ही उन्होंने यहां के कामकाज की भी जानकारी ली। प्रधानमंत्री मोदी को यात्रियों की समस्याओं को लेकर भी जानकारी दी गई। इसे लेकर पीएम ने आश्वासन दिया कि जल्द ही कुछ समाधान करते हैं।

गौर हो कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी का काफिला जब खिड़किया घाट पहुंचा, तो यहां भी उनकी और लोगों की बढ़ती भीड़ को सुरक्षाकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से संभाला। भीड़ में मौजूद हर शख्स पीएम को पास से देखना चाहता था। पीएम ने अपने रोड शो के दौरान बीच में एक जगह टी ब्रेक लिया और कुल्हड़ वाली चाय का आनंद लिया।