उत्तर प्रदेश

Published: Apr 29, 2022 09:17 PM IST

UP Policeयूपी में पुलिस विभाग की ओर से महिला सुरक्षा को लेकर चल रहा विशेष अभियान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

लखनऊ: बेटियों के साथ महिलाओं को सशक्त बनाने वाले मिशन शक्ति अभियान (Mission Shakti Abhiyan) के तहत पावन पर्व नवरात्रि‍ के पहले महिला सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान शुरू किया गया। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने पूर्व में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बेटियों की सुरक्षा को लेकर सभी स्कूल, कॉलेजों पर एंटी रोमियो स्क्वॉड (Anti Romeo Squad) को सक्रिय करने के निर्देश दिए थे। उन्‍होंने कहा कि शाम को पुलिस की एक टीम बाजारों और भीड़ वाले इलाकों में जाकर फुट पैट्रोलिंग भी करें।

इसको लेकर सभी विभागों की ओर से तेजी से काम किया जा रहा है। सीएम ने अधिकारियों को महिला कांस्टेबल को बीट स्तर पर तैनात किए जाने के आदेश दिए। दस अप्रैल से सभी विभागों के कर्मचारी समन्वय स्थापित कर महिला बीट अधिकारी के साथ गांव की महिलाओं के साथ संवाद स्थापित कर रहीं हैं। इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की ओर से महिलाओं के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। महिलाओं की सुरक्षा, सम्‍मान और स्‍वावलंबन के लिए योगी सरकार ने प्रदेश भर में इस वृहद अभियान की शुरूआत अक्‍टूबर 2020 से हुई। ऐसे में प्रदेश भर में मिशन शक्ति के कार्यक्रमों की शुरुआत 10 अप्रैल से होगी।

नगरीय वार्ड और गांवों में चलेगा अभियान        

प्रदेश में नगरीय वार्ड और गांवों में सप्ताह के एक दिन वृहद् अभियान शुरु कर ग्राम सचिवालय में महिलाओं से जुड़ी समस्याओं का अधिकारी समयबद्ध ढंग से निस्तारण किया जाएगा। इसको जल्‍द ही वार्ड स्तर पर लागू किया जाएगा।