उत्तर प्रदेश

Published: Nov 08, 2021 12:01 AM IST

Suspendedथाने के सफाई कर्मी की पिटाई करने के आरोप में उपनिरीक्षक निलंबित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में महिला को परेशान करने से रोकने पर सफाईकर्मी की कथित रूप से पिटाई करने वाले पुलिस उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। 

पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपी एसआई जितेन्द्र गौतम मसूरी थाना क्षेत्र के आध्यात्मिक नगर चौकी में तैनात था। उन्होंने बताया कि गौतम और उसके सहयोगियों कुलदीप, शकील, ताज मोहम्मद और गुलफाम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने गौतम को निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया है। पीड़ित सफाईकर्मी इमरान ने पुलिस को बताया कि गौतम ने उसे दीवाली के दिन शराब और खाने-पीने का इंतजाम करने के लिए पैसे दिए थे। गौतम ने उससे सारा सामान एनएच-9 पर डासना स्थित अपार्टमेंट में पहुंचाने को कहा।

शिकायत के अनुसार, पते पर पहुंचकर इमरान ने वहां एक डांसर लड़की को देखा, जो बहुत परेशान थी और उसने इमरान से कहा कि एसआई ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की है। बाद में मामला बढ़ गया और गौतम और उसके साथियों ने इमरान की पिटाई कर दी।