उत्तर प्रदेश

Published: Jun 06, 2021 06:53 PM IST

UP Corona Updateउत्तर प्रदेश में नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, फिर गई 101 लोगों की मौत, आए 1165 नए मामले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PTI Photo

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना (Corona Virus) से हो रही मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहे है। पिछले 24 घंटे में 101 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मरने वालों का आकड़ा 21,252 तक पहुंच गया है। इस दौरान 1165 नए मामले सामने आए।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,97,352 तक पहुंचा गया है। इस दौरान एक राहत भरी ख़बर भी आई, पिछले एक दिन में 2,446 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब तक कुल 16,56,763 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि अभी भी 19,438 एक्टिव मामले हैं। 

166 लाख लोगों को वैक्सीन 

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा, “अब तक 1,66,07,371 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ लगी है और 36,27,227 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगी है। अब तक कुल मिलाकर 2,02,34,558 डोज़ दी जा चुकी है। 18-44 आयु वर्ग को हम 31,24,260 डोज़ दे चुके हैं।”

चार जिलों में रहेगा कर्फ्यू

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा, “प्रदेश में सोमवार से कोरोना कर्फ्यू सिर्फ़ चार ज़िले मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर, गोरखपुर में ही रहेगा। यहां सक्रिय मामले 600 से अधिक है। प्रदेश में जिस ज़िले में मामले 600 से कम हो जाएंगे वहां कोरोना कर्फ्यू में ढील दी जाएगी।”

शर्तों के साथ होगा अनलॉक 

गौतमबुद्ध नगर के ज़िलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा, “ज़िला गौतमबुद्ध नगर में 600 से कम सक्रिय मामले हैं। इसलिए 7 जून से ज़िले में शर्तों के साथ अनलॉक किया जाएगा। इस संदर्भ में दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। बाजार सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे। वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा।”