उत्तर प्रदेश

Published: Jun 23, 2021 03:00 AM IST

Law and Orderनोएडा में 10 नए थाने और दो नई पुलिस चौकियां स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए 10 नए थाने और दो नई पुलिस चौकियां स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए शासन से अनुमति मिल गई है। जमीन चिन्हित कर ली गई है। जल्द ही उसका आवंटन कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

इस संबंध में नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और लखनऊ से आये अपर पुलिस महानिदेशक, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आवास निगम हरिराम शर्मा के बीच मंगलवार को गौतम बुद्ध नगर में महत्वपूर्ण बैठक हुई। उसके बाद यह फैसला लिया गया है।

पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में कानून-व्यवस्था को मजबूती देने, अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण रखने और जनता को शांतिपूर्ण माहौल उपलब्ध कराने के लिए 10 नए थाने और 2 नई पुलिस चौकियां खोली जाएंगी।