उत्तर प्रदेश

Published: Nov 17, 2021 09:53 AM IST

Train Derailedउत्तर प्रदेश के चंदौली में मालगाड़ी पटरी से उत्तरी, राहत कार्य जारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Photo:ANI

चंदौली (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में ट्रेन (Train) हादसा हुआ है। एक मालगाड़ी (Cargo Train) बुधवार को पटरी (Railway Tracks) से उतर गई है। इसके बाद रूट पर रेल सेवा प्रभावित हो सकती है। बता दें कि, उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक माल गाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। रेलवे इन डिब्बों को रेलवे लाइन से हटाने का काम जारी रखे हुए है। 

बताया जा रहा है कि, चंदौली के जफरपुर गांव के पास मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने की वजह से अन्य सवारी ट्रेनें भी बाधित हुई है। घटना आज सुबह हुई है इसके बाद रेलवे ने राहत कार्य शुरू कर दिया है। घटना में फ़िलहाल किसी के घायल होने की फिलहाल खबर सामने नहीं आई है। 

एएनआई के अनुसार, इलाहाबाद से निकली मालगाड़ी आज सुबह करीब 6:40 बजे पटरी से उतर गई। बहाली का काम चल रहा है, इस रूट  पर सेवाएं बाधित हुई हैं। रूट पर ट्रेनें या तो डायवर्ट की जाएंगी या व्यास नगर से डीडीयू की ओर से चलेंगी।