उत्तर प्रदेश

Published: Nov 23, 2021 02:11 PM IST

UP Assembly Election 2022जेपी नड्डा ने कानपुर क्षेत्रीय सहित 7 जिला कार्यालयों का किया उद्घाटन, कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कही ये बात

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर सूबे का सियासी पारा गरमाया हुआ है। इसी के मद्देनजर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP Chief JP Nadda) आज कानपुर (Kanpur) पहुंचें। नड्डा ने यहां नामदेव गुरुद्वारे में मत्था टेका। भाजपा चीफ ने कानपुर में क्षेत्रीय कार्यालय सहित 7 जिला कार्यालयों का उद्घाटन किया। साथ ही नड्डा ने इस दौरान कांग्रेस को आड़े हाथ भी लिया।

बता दें कि कानपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आप भाग्यशाली हैं कि BJP के कार्यकर्ता हैं क्योंकि BJP ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें कार्यकर्ता कल प्रदेश या पार्टी का नेतृत्व करे। ये कांग्रेस पार्टी में संभव नहीं है, उसमें अगर आगे बढ़ना है तो एक ही परिवार में जन्म लेना पड़ता है।

बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस पर साधा निशाना-

वहीं बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि 30 साल पहले हमें वामपंथी साथी मिलते थे, सिगरेट का धुआं उड़ाते हुए हमें कहते थे कि क्रांति ताकत से आती है। मैं अब उनसे पूछता हूं कहां गई क्रांति तो बोलते हैं नड्डा हमें क्यों छेड़ते हो। मुझे खुशी होती है कि भगवान ने मुझे जिस विचारधारा से जोड़ा था वही सही रास्ता था।