उत्तर प्रदेश

Published: Feb 23, 2022 10:28 AM IST

UP Election 2022 Phase 4 Votingरक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में किया मतदान, बोले-इस बार पहले से अधिक सीटों के साथ जीत दर्ज करेगी बीजेपी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के मद्देनजर चौथे चरण के लिए वोटिंग जारी है। बताना चाहते हैं कि चौथे फेज के तहत 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है। राज्य में सुबह 9 बजे तक 9.10 फीसदी वोट पड़े हैं। साथ ही सबसे अधिक 10.62 फीसदी वोटिंग पीलीभीत में हुई है। इन सब के बीच देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने लखनऊ (Lucknow) में मतदान किया है। वोटिंग के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि इस बार बीजेपी पहले से अधिक सीटों के साथ जीत दर्ज करेंगे। 

लखनऊ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस बार का चुनाव सुशासन और विकास के मुद्दे पर है और इस मामले में हिंदुस्तान में अगर कोई अव्वल पार्टी है तो वो बीजेपी है। सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि भारी संख्या में मतदान करें। उन्होंने कहा कि युपी में भाजपा न सिर्फ इतिहास दोहरा रही है, बल्कि इस बार हम पहले से अधिक सीटों के साथ जीत दर्ज करेंगे।

वहीं इसे पहले बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने लखनऊ, भाजपा नेता अदिति सिंह ने रायबरेली सदर और साक्षी महाराज ने उन्नाव में मतदान किया। चौथे चरण में 2.13 करोड़ मतदाता 624 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला वोटर करेंगे। जिसमें 91 महिला उम्मीदवारों का समावेश हैं।