उत्तर प्रदेश

Published: Feb 25, 2022 01:09 PM IST

UP Assembly Election 2022बसपा चीफ मायावती का तंज, कहा-चुनाव में ज्वलंत मुद्दों के हावी होने से विरोधी दलों की दाल नहीं गल पा रही

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
मायावती (Photo Credits-ANI Twitter)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (BSP Chief Maywati) ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बढ़ती महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दे लोगों के दिल-दिमाग पर हावी हैं और इसलिए विरोधी दलों की दाल नहीं गल पा रही है। 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर रविवार को मतदान होने हैं। शुक्रवार शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके पहले सुबह बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया, ‘‘ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, द्वेषपूर्ण राजनीति, लचर कानून-व्यवस्था, रोजगार के अभाव में पलायन की मजबूरी व लावारिस पशु आदि ज्वलंत मुद्दे लोगों के दिल-दिमाग पर हावी होने से विरोधी पार्टियों की दाल यहां सही से गल नहीं पा रही है। शुभ संकेत।”

मायावती का ट्वीट-

मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि बसपा जनहित व कल्याण के इन्ही मुद्दों पर यह चुनाव लड़ रही है, ताकि सही नीयत व नीति से काम करके राज्य में 2007 से 2012 की तरह अच्छे दिन लाए जा सकें। उन्‍होंने दावा किया कि लोगों को बसपा पर ही भरोसा है। (एजेंसी)