उत्तर प्रदेश

Published: Dec 01, 2021 01:01 PM IST

UP Assembly Election 2022यूपी चुनाव से पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिया नया नारा, अयोध्या-काशी जारी है, अब मथुरा की तैयारी है

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले ही राज्य का सियासी पारा गरमाया हुआ है। विपक्ष लगातार बीजेपी (BJP) पर हमलावर है। इन सब के बीच अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने एक ट्वीट कर नया नारा दिया है। जिसकी चर्चा खूब हो रही है। 

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अयोध्या काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है, मथुरा की तैयारी है। जय श्री राम, जय शिव शम्भू, जय श्री राधे कृष्ण। दरअसल इस ट्वीट के माध्यम से भाजपा हिंदुत्व की पिच पर उतरने की कोशिश से जोड़ कर देखा जा रहा है।

केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट-

गौर हो कि यूपी के मथुरा में अखिल भारत हिंदू महासभा के ऐलान के बाद यहां सीआरपीसी की धारा 144 के तहत पाबंदियां लागू हैं। दरअसल महासभा ने घोषणा कर कहा था कि मथुरा में एक प्रमुख मंदिर के पास मस्जिद हैं। यहां पर भगवान कृष्ण की मूर्ति स्थापित की जाएगी।