उत्तर प्रदेश

Published: Mar 02, 2022 12:36 PM IST

UP Assembly Election 2022सीएम योगी का बड़ा ऐलान, बोले-बेटी के जन्म पर सरकार देगी 25 हजार रुपए; उज्जवला योजना पर कही ये बात

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
सीएम योगी (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के लिए अब सिर्फ दो चरणों के तहत मतदान बचा है। इसे लेकर बीजेपी (BJP) ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। इसी कड़ी में राज्य के मऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जनसभा को संबोधित किया है। साथ ही योगी ने कहा कि बेटी के जन्म पर सरकार 25 हजार रुपए देगी। उज्जवला योजना पर भी मुख्यमंत्री ने प्रतिक्रिया दी।  

ज्ञात हो कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 10 मार्च के बाद उज्जवला योजना के सभी लाभार्थी को होली और दीवाली में 1-1 गैंस सिलेंडर मुफ्त मिलेगा। बेटी के जन्म पर हम 25 हजार रुपए देंगे। 60 साल से ऊपर जितनी भी महिलाएं और बहनें हैं उन्हें मुफ्त में उत्तर प्रदेश परिवहन बसों में सफर कराएंगे।

सीएम योगी ने कहा कि पिछले 5 साल में 5 लाख नौजवानों को नौकरी दी है और 2 करोड़ नौजवानों को स्वत: रोजगार से जोड़ा है। अगले 5 सालों के लिए सरकार ने तय किया है कि उत्तर प्रदेश में हर एक परिवार के सदस्य या स्वत: रोजगार उपलब्ध कराएंगे।