उत्तर प्रदेश

Published: Jul 15, 2023 01:34 PM IST

Azam Khan ConvictedUP: हेट स्पीच मामले में आजम खान दोषी करार, थोड़ी देर में सजा पर आएगा फैसला

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

नयी दिल्ली/रामपुर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से मिली एक खबर के अनुसार, हेट स्पीच (Hate Speech) मामले में समाजवादी पार्दी के नेता आज़म खान (Azam Khaan) को अब दोषी करार दे दिए गए हैं। इस बाबत आज रामपुर की कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। गौरतलब है कि, साल 2019 में सपा नेता आज़म खान के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का मुकदमा रामपुर के थाना शहज़ादनगर में दर्ज किया था।

दरअसल आज़म पर लोकसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण देने का आरोप था, तब आज़म खान सपा-बसपा के गठबंधन से लोकसभा प्रत्याशी भी थे। वहीं चुनाव प्रचार के दौरान आजम खां ने अपने एक जनसभा में मुख्यमंत्री और तत्कालीन जिलाधिकारी समेत कई अफसरों के खिलाफ एक विवादस्पद बयान दिया था। 

तब इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था। वहीं इसके बाद वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए ADO पंचायत अनिल चौहान ने थाना शहजाद नगर में सपा नेता के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस अफसरों ने इस मामले की जांच की और आजम के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया था। इसी मामले पर आज़म खान अब दोषी करार दे दिए गए हैं।