उत्तर प्रदेश

Published: Apr 25, 2023 05:32 PM IST

UP Board 10th, 12th Result 2023UP बोर्ड 10 और 12वीं का रिजल्ट जारी, हाईस्कूल में 59 तो इंटरमीडिएट में 45 कैदियों ने मारी बाजी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Secondary Education Council) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम आज यानी मंगलवार (25 अप्रैल) को जारी हो चुका है। यूपी बोर्ड (UP Board) की परीक्षाओं में 59 कैदियों ने हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफलता प्राप्त की है, जबकि 45 कैदियों ने बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, हाईस्कूल की परीक्षा में 62 कैदी शामिल हुए जिनमें से 59 उत्तीर्ण हुए हैं। हरदोई जेल से सबसे अधिक 11 बंदी हाईस्कूल की परीक्षा में बैठे जिनमें से नौ बंदी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। वहीं, गाजियाबाद जेल से इस परीक्षा में शामिल सभी आठ बंदी उत्तीर्ण घोषित किए गए। 

वहीं, यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में विभिन्न जेलों से कुल 65 बंदी शामिल हुए जिनमें से 45 बंदियों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफलता प्राप्त की। इंटरमीडिएट की परीक्षा में सबसे अधिक 13 बंदी गाजियाबाद जेल से शामिल हुए जिनमें से 11 बंदी उत्तीर्ण घोषित हुए। इंटरमीडिएट की परीक्षा में लखनऊ जेल से आठ बंदी शामिल हुए जिनमें से छह बंदी उत्तीर्ण घोषित किए गए। 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित हो चुका है। महज 67 दिनों में यूपी बोर्ड (UP Board) के 10वीं और 12वीं का परीक्षाफल (Result) घोषित करके 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जारी नतीजों में हाईस्कूल के 89.78 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, जबकि इंटरमीडिएट में 75.12 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। इस साल 58,85,745 छात्रों ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था।