उत्तर प्रदेश

Published: May 26, 2022 10:29 AM IST

UP Budgetयूपी विधानसभा में आज पेश होगा योगी सरकार का बजट, किसानों और महिलाओं पर होगा खास फोकस

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: यूपी विधानसभा (UP Assembly) में बजट सत्र बुधवार से शुरू हो गया है। छह दिन तक चलने वाले इस सत्र में आज का दिन बहुत खास है। बताना चाहते हैं कि यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आज योगी सरकार (Yogi Govt Budget) का बजट पेश करेंगे। इस बजट का आकार लगभग 6.10 लाख करोड़ रुपए है। इस बजट में किसानों और महिलाओं पर खास फोकस रहने वाला है। 

ज्ञात हो कि योगी सरकार के वित्त मंत्री के रुप में सुरेश खन्ना लगातार छठा बजट आज पेश करने जा रहे हैं। यूपी की योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट आज सदन में पेश करेगी। पिछले बजट की बात की जाए तो वह 5,50,270.78 करोड़ रुपए का था। 

राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की मानें तो यह बजट पेपरलेस होने के साथ ही एक समावेशी बजट होगा, जिसमें हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है। इस बजट में महिलाओं, युवाओं और किसानों को एहमियत दी गई है। इसके साथ ही यह यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट होगा।